दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) की तरफ से धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तेजी से खेलते हुए 4 विकेट पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम इंडिया के लिए इशान किशन ने सबसे पहले तूफानी खेल दिखाया और 48 गेंद में 76 रन बनाए। उनके बाद अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए 12 गेंद में 31 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की धुआंधार बल्लेबाजी को देखकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।
(मुझे लगता है कि पांड्या को अनावश्यक नफरत मिल रही है। स्पष्ट रूप से हार्दिक के अधिक रन बनाने की संभावना थी, जब डीके बल्लेबाजी करने आए थे। लोग भूल रहे हैं हार्दिक भी फिनिशर हैं)
(हार्दिक पांड्या 2.0 ज्यादा खतरनाक लग रहे हैं)
(हार्दिक पांड्या की जगह कभी नहीं गई थी....वह अभी भी सरकारी अधिकारी हैं)
(हार्दिक पांड्या सिर्फ एक ही हैं, कोई तुलना नहीं है)
(पुराने हार्दिक पांड्या की वापसी)
(हार्दिक पांड्या की पारी चीख रही है कि मुझे कप्तान बनाना था)
(इशान किशन की टॉप पारी)
(हार्दिक पांड्या, पन्त और इशान किशन की टॉप बल्लेबाजी)