ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए अभी समय है लेकिन उससे पहले कई खिलाड़ी अहम टूर्नामेंट के लिए अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हुए हैं। कुछ ऐसी ही कोशिश तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की भी है। वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि हर्षल ने एक खिलाड़ी के तौर पर सब कुछ किया है और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए।
हर्षल पटेल ने भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 3.1 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन खर्च करते हुए प्रोटियाज टीम के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रन पर ही सिमट गई।
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान इरफान पठान से पूछा गया कि क्या हर्षल टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने जवाब में कहा,
मुझे लगता है कि उन्होंने वर्ल्ड कप में खेलने के अपने अवसरों को अधिकतम करने के लिए वह सब कुछ किया है जो एक गेंदबाज या खिलाड़ी कर सकता है। हर्षल पटेल ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है, चाहे वह अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हों या जब भी उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिल रहा हो।
हर्षल ने अपनी जगह पक्की करने के लिए सब कुछ किया है - इरफ़ान पठान
हालाँकि पठान ने यह भी स्वीकार किया कि शायद ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितयां हर्षल के लिए मददगार न हों, लेकिन उन्होंने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। उन्होंने आगे कहा,
मैं समझता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना, उन पिचों, आपको अतिरिक्त गति की जरूरत है, आपको ऐसे लोगों की जरूरत है जो गेंद को स्विंग करा सकें लेकिन हर्षल ने वह सब कुछ किया है जो वह अपनी सीट बुक करने के लिए कर सकते थे। अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है लेकिन वह सही रास्ते पर हैं।
भारत के लिए पिछले साल टी20 डेब्यू करने वाले हर्षल ने अभी तक 11 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8.48 के इकॉनमी रेट से 17 विकेट चटकाए हैं।