हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी के ऊपर सबकी निगाहें होंगी - पार्थिव पटेल

India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी को लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthive Patel) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका सीरीज में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी के ऊपर सबकी निगाहें होंगी। देखने वाली बात होगी कि वो कितने ओवर गेंदबाजी करते हैं।

हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले एक बड़ी जिम्मेदारी भी मिल गई है। कप्तान केएल राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या उप कप्तान बनाए गए हैं। ऐसे में पांड्या की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी करने से टीम का बैलेंस काफी शानदार हो जाता है - पार्थिव पटेल

हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर पार्थिव पटेल ने बड़ा बयान दिया। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,

हार्दिक पांड्या की वापसी से मैं काफी एक्साइटेड हूं। आईपीएल में बेहतरीन तरीके से उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की। इंडियन टीम में वो अलग तरह का बैलेंस लेकर आते हैं। देखने वाली बात होगी कि वो बैटिंग ऑर्डर में किस पोजिशन पर खेलते हैं। एक और चीज ये है कि हार्दिक पांड्या कितने ओवर गेंदबाजी करते हैं ये देखने वाली बात होगी। उन्होंने आईपीएल के सभी मुकाबलों में गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन फाइनल मैच में काफी शानदार साबित हुए थे। अगर वो अपने पूरे चार ओवर करने में कामयाब रहते हैं तो फिर टीम का बैलेंस काफी शानदार हो जाएगा।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त तरीके से कप्तानी की और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया। हार्दिक ने 15 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए। इस सीजन उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए। गेंदबाजी में भी पांड्या ने आठ विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी महज 7.27 की रही।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now