तीसरे टी20 में ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर पार्थिव पटेल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

ऋषभ पंत के कप्तानी की हुई तारीफ
ऋषभ पंत के कप्तानी की हुई तारीफ

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंत ने इस मैच में काफी सारी चीजें सही की और उसी वजह से टीम इंडिया को इतनी शानदार जीत मिली।

भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम पांच गेंद शेष रहते 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने 48 रनों से मैच जीत लिया। इस जीत के बाद टीम ने सीरीज में अपने आपको बनाए रखा है और अगला मैच जीतकर टीम 2-2 की बराबरी पर आ सकती है।

इससे पहले जिन दो मुकाबलों में इंडियन टीम को हार मिली थी उसमें ऋषभ पंत के कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि तीसरे टी20 मुकाबले में मिली जीत के बाद उनके कप्तानी की काफी तारीफ हो रही है।

ऋषभ पंत ने काफी सारी चीजें सही की - पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल के मुताबिक ऋषभ पंत ने काफी बेहतरीन कप्तानी इस मुकाबले में की। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

पंत ने गेंदबाजी में जो बदलाव किए वो काफी शानदार रहे। जब भी ऐसा लगा कि साउथ अफ्रीका पार्टनरशिप बना रही है, चहल को अटैक पर उन्होंने लगा दिया। उन्होंने अक्षर पटेल को भी आज पहले एक ओवर दिया। पंत ने काफी सारी चीजें सही की और उसका नतीजा सबके सामने है।

आपको बता दें कि इस मैच के हीरो युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को ढेर कर दिया। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now