ऋषभ पन्त लगातार पांचवां टॉस हारकर हँसते रहे, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम इस सीरीज में एक भी टॉस नहीं जीत पाई
भारतीय टीम इस सीरीज में एक भी टॉस नहीं जीत पाई

भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज में कुछ भी सही घटित नहीं हुआ। ऋषभ पन्त लगातार पांचवीं बार टॉस हार गए। इसके अलावा इस सीरीज में उनकी फॉर्म भी काफी खराब रही है। ऋषभ पन्त पांचवें मैच में टॉस हारने के बाद हँसते रह गए और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा चोट के कारण इस मैच में खेलने के लिए नहीं आए। ऐसे में केशव महाराज को दक्षिण अफ़्रीकी टीम का कप्तान बनाया गया और ऋषभ पन्त के साथ वह टॉस के लिए आए। केशव महाराज ने हेड्स कहा और यही हुआ। ऋषभ पन्त पांचवीं बार लगातार टॉस हार चुके थे और वह हँसने लगे। पन्त ने इस मौके पर कहा कि टॉस के लिए की गई मेरी प्रैक्टिस काम नहीं आई।

हालांकि टॉस के बाद मुकाबला शुरू नहीं हो पाया। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। इसके बाद मुकाबले में ओवर कम करते हुए इसे 19-19 ओवरों का कर दिया गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच शुरू होने के कुछ देर बाद हेई फिर से बारिश आई और खेल एक बार फिर से रोकना पड़ा। दूसरी बार बारिश आने तक भारतीय टीम का स्कोर 3.3 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन था। इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ पवेलियन की राह देख चुके थे।

इस सीरीज में एक और खास बात यह भी रही है कि ऋषभ पन्त ने पांच बार टॉस हारा लेकिन हर बार दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया को हर बार पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। शुरुआती दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की लेकिन अंतिम दो मैचों में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज बराबर कर दी।

Quick Links