"दक्षिण अफ्रीका की सबसे कमजोर कड़ी टेम्बा बावुमा हैं" - भारतीय दिग्गज ने विपक्षी कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान 

1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (IND vs SA) के शुरूआती दो मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को हारकर सीरीज गंवानी पड़ी। इस दौरान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) फ्लॉप साबित हुए हैं और वह दोनों ही मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं। दूसरे मुकाबले में प्रोटियाज टीम की हार के लिए पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह ने बावुमा को जिम्मेदार ठहराया। उनके मुताबिक दक्षिण अफ्रीकी कप्तान की असामान्य पारी उनकी टीम की जीतने की संभावनाओं के लिए बड़ा झटका साबित हुई।

भारत के द्वारा दिए गए 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका डेविड मिलर की नाबाद 106 रनों की पारी के बावजूद 221 रन ही बना पाई और 16 रन से मैच हार गई। बड़े लक्ष्य के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन बावुमा पहला ओवर मेडन खेल गए और दबाव बढ़ गया। वह अगले ओवर में आउट गए और सात गेंदों में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं।

क्रिकबज पर मैच के बाद चर्चा के दौरान, आरपी सिंह ने बताया कि प्रोटियाज ने अपने पावरप्ले का ज्यादा से ज्यादा फायदा क्यों नहीं उठाया। उन्होंने कहा,

शायद सभी जानते हैं कि उनके कप्तान टेम्बा बावुमा उनकी टीम की सबसे कमजोर कड़ी हैं। यहां तक कि राइली रूसो भी कोई रन नहीं बना सके। अगर ये दोनों अच्छा खेलते तो दक्षिण अफ्रीका को बेहतर शुरुआत मिलती। पावरप्ले को भुनाना महत्वपूर्ण है क्योंकि तब लक्ष्य तक पहुंचना थोड़ा आसान हो जाता है।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर पर पहली बार जीती टी20 सीरीज

भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की और प्रोटियाज टीम को पहली बार छोटे प्रारूप की सीरीज में घर पर मात दी। टीम ने पहला मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया था। वहीं गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार पारियां खेली और टीम ने 237 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले मिलर और अर्धशतीय पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक ने जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar