भारतीय टीम (Indian Team) ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ़्रीकी टीम को पराजित करते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को हर विभाग में पीछे छोड़ दिया। कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जीत को लेकर अहम बयान दिया।
शिखर धवन ने कहा कि जिस तरह से लड़कों ने सीरीज में खेला, जिस तरह से उन्होंने जिम्मेदारी निभाई और परिपक्वता दिखाई, मुझे उन पर गर्व है। सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमने पहले गेम में काफी कैरेक्टर दिखाया, हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमने कभी खुद पर दबाव नहीं डाला। हमने प्रोसेस पर टिके रहने की कोशिश की। मैं सफर का आनंद ले रहा हूं, मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहने की कोशिश करूंगा। ऐसी कठिन बल्लेबाजी पिचों पर लड़कों ने शानदार कैरेक्टर दिखाया। गेंदबाज आज क्लिनिकल थे।
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए मोहम्मद सिराज ने कहा कि एक अच्छी टीम के खिलाफ प्रदर्शन करने से आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। मुझे जिम्मेदारी लेनी पड़ी। मैं पारी की शुरुआत में सही लेंथ का पता लगाने की कोशिश करता हूं। एक तेज गेंदबाज के तौर पर आपको अपने अंदर उस आग और जुनून की जरूरत होती है। अपने प्रदर्शन से खुश हूं और इस प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पाकर खुश हूं।
गौरतलब है कि दिल्ली में पिच बैटिंग के लिए मुश्किल थी। टॉस जीतकर धवन ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कुलदीप यादव ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये। दक्षिण अफ़्रीकी टीम 99 रन बनाकर आउट हो गई। जवाबी पारी में खेलते हुए टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 105 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली।