भारतीय टीम (Indian Team) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में 9 रनों के करीबी अंतर से हरा दिया। इस तरह मेहमान टीम तीन मैचों की सीरीज में अब आगे हो गई है। हालांकि भारतीय टीम ने बेहतरीन मुकाबला करते हुए दक्षिण अफ्रीका की हालत खराब कर दी। टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।
शिखर धवन ने कहा कि जिस तरह से लड़कों ने खेल दिखाया, उस पर गर्व है। श्रेयस, सैमसन और शार्दुल ने जिस तरह से खेला वह जबरदस्त है। मुझे लगा कि 250 रन बहुत ज्यादा थे, क्योंकि विकेट में टर्न और सीम थी। यहां तक कि क्षेत्ररक्षण के लिहाज से भी हमने कुछ रन लुटाए। लेकिन यह युवा लड़कों के लिए एक अच्छा अनुभव और सीख लेने वाला होगा।
गौरतलब है कि लखनऊ में लगातार बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ। इसमें दोनों टीमों के 10-10 ओवर कम करते हुए मुकाबला 40 ओवरों का रखा गया था। इसके बाद टॉस जीतकर टीम इंडिया ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट पर 249 रन बनाए। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने तेज अर्धशतकीय पारियां खेली और नाबाद रहे।
जवाबी पारी में खेलते हुए टीम इंडिया की खराब शुरुआत रही। श्रेयस अय्यर ने बाद में तेज बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जमाई लेकिन संजू सैमसन अकेले ही इस मैच को अंत तक लेकर गए और नाबाद 86 रनों की पारी खेली। अंत में टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।