दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पूर्व शिखर धवन बहा रहे जमकर पसीना, खास तैयारी का वीडियो किया शेयर 

फिटनेस प्रैक्टिस के दौरान शिखर धवन
फिटनेस प्रैक्टिस के दौरान शिखर धवन

शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) अपने क्रिकेट टैलेंट के अलावा फिटनेस के मामले में भी काफी आगे रहते हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर ही कई तरह की वीडियो साझा करते रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें उन्हें खास तैयारी करते हुए देखा जा सकता है।

Ad

शिखर धवन की इस वीडियो में वो सबसे पहले मैदान पर दौड़ लगाते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद उन्हें जिम में वर्कआउट करते हुए भी देखा जा सकता है। धवन नेट्स पर भी बैटिंग की जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्हें नेट्स में बड़े-बड़े शॉट्स मारते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने लिखा,

मेहनत करो और इतिहास बनाओ।
Ad

बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन कप्तान हो सकते हैं। सीरीज से पहले धवन काफी मेहनत कर रहे हैं और खुद को फिट रखना चाह रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप की वजह से कई खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। टीम की कोचिंग का जिम्मा वीवीएस लक्ष्मण के हाथों रह सकता है। इससे पहले भी वो राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

शिखर धवन ने अबतक 260 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 10721 रन बनाए हैं। धवन ने टेस्ट क्रिकेट में 34 मैच खेलते हुए 40.61 की औसत से 2315, वनडे में 158 मैच खेलते हुए 45.84 की औसत से 6647 और 68 टी20 मुकाबले खेलते हुए 27.92 की औसत से 1759 रन बनाए हैं।

शिखर धवन इससे पहले भी कई बार भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने वनडे और टी20 सीरीज में कप्तानी की थी । वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धवन ने अपनी कप्तानी में शानदार जीत दिलाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications