श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शानदार शतक (113*) की बदौलत भारतीय टीम (India Cricket team) ने रविवार को रांची में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) को 25 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। जवाब में भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो स्थिति का था, जिसमें जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रेयस अय्यर जब क्रीज पर आए, तब भारत का स्कोर 48/2 था। यहां से अय्यर ने इशान किशन (93) के साथ तीसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। किशन के आउट होने पर यह साझेदारी टूटी।
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी और इशान किशन के साथ हुई साझेदारी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'ईमानदारी से मैं बहुत उत्साहित हूं। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो इशान से बात हुई। उसकी मानसिकता थी कि वो गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना चाहता था। हमने फैसला किया कि सर्वश्रेष्ठ तरीके से खेलेंगे और देखेंगे कि कैसे आगे बढ़ते हैं।'
श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो गेंदबाज के मुताबिक अपनी बल्लेबाजी में बदलाव नहीं करते हैं बल्कि आभास होता है तो बदलाव करते हैं।
उन्होंने कहा, 'मैं उनमें से नहीं जो गेंदबाज के मुताबिक बदलाव करूं। मैं उनमें से हूं, जो आभास होने पर बदलाव करता है। मैंने जो शॉट्स खेले, वो ऐसा नहीं कि पहले नेट्स में खेले हों। मैं सीधे मैच में ही बदलाव कर लेता हूं।'
अय्यर को उम्मीद है कि तीसरे व अंतिम वनडे में भी वो शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, 'अभी यात्रा करनी है और फिर मैच खेलना है। मैं निर्णायक मैच के लिए प्रोत्साहित हूं। देखेंगे कि मेरे और टीम के लिए वहां क्या है।'
बता दें कि लखनऊ में 9 रन की शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और रांची में 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा व अंतिम वनडे मंगलवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।