IND vs SA: ‘वह भी इंसान है..’, फाइनल से पहले विराट कोहली की फॉर्म पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

India & England Net Sessions - ICC Men
विराट कोहली बल्ले से करना चाहेंगे धमाल

Sourav Ganguly on Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को आज नया चैंपियन मिलने वाला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत के बाद यह तय हो जाएगा कि टी20 की अगली वर्ल्ड चैंपियन कौन है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की की है। हालांकि फाइनल की जंग से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी परेशानी विराट कोहली का मौजूदा बल्लेबाजी फॉर्म बनी हुई है। कोहली का बल्ला टूर्नामेंट में अब तक खामोश रहा है। हालांकि फाइनल से पहले विराट कोहली को सौरव गांगुली का साथ मिला है। गांगुली ने कोहली के समर्थन में कहा कि वह भी इंसान हैं जरूरी नहीं है कि वह हर बार प्रदर्शन करें।

सौरव गांगुली ने दिया विराट कोहली का साथ

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के खराब फॉर्म को देखते हुए सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘विराट कोहली को लेकर बात ही मत कीजिए। वह जीवन में एक बार मिलने वाला खिलाड़ी है। विराट को रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी करते रहना चाहिए। उसने सात महीने पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 700 रन बनाए थे। वह भी इंसान है। कभी-कभी वह भी फेल हो जाते हैं आपको यह बात स्वीकार करना चाहिए।’

सौरव गांगुली यहीं नहीं रुके उन्होंने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा। गांगुली ने कहा, ‘विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे लोग भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल हैं। तीन या चार मैच उन्हें कमजोर खिलाड़ी नहीं बनाते हैं। फाइनल में कोहली को बाहर मत करिए। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कोई भी खिलाड़ी अपने करियर में इस दौर से गुजर सकता है।’

सौरव गांगुली ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए बड़ी बात कही है। फैंस भी यही चाहते हैं कि कोहली अपने फॉर्म में वापस लौट आए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार पारी खेलें।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में अब तक काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 मैच खेलते हुए केवल 75 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले में भी कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था और वह सिर्फ 9 रन बना सके थे।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now