IND vs SA: फाइनल से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर छाए संजू सैमसन, किस खिलाड़ी का Grand Finale से कट सकता है पत्ता?

संजू सैमसन को मिल सकता है फाइनल में मौका
संजू सैमसन को मिल सकता है फाइनल में मौका

Sanju Samson vs Shivam Dube: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अब अपने अंतिम छोर पर आ गया है। रविवार 29 जून को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करते आ रही है। दोनों टीम अब तक अजेय रही है और उन्हें कोई भी हरा नहीं सका है। हालांकि इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी भारत के लिए एक बड़ी समस्या शिवम दुबे का फॉर्म बनी हुई है। शिवम दुबे के खराब फॉर्म को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस संजू सैमसन को भारतीय प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाए संजू सैमसन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संजू सैमसन ट्रेंड कर रहे हैं। शिवम दुबे के खराब फॉर्म को देखते हुए फैंस लगातार संजू को फाइनल में खिलाने की डिमांड कर रहे हैं। हालांकि संजू को फाइनल मुकाबले में टीम के प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है।

(आपको संजू सैमसन के लिए दुखी होना चाहिए। वह मैच से पहले बल्लेबाजी प्रैक्टिस में कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना जाता है। इस टी20 विश्व कप में उसके साथ यही हुआ है। वह मौके के हकदार हैं।)

(साल बदल गए, कप्तान बदल गए, टीम बदल गई, कोच बदल गए, लेकिन संजू सैमसन का प्लेइंग इलेवन में न होना लगातार जारी है)

(मैं बीसीसीआई और कोच से यह अनुरोध करता हूं कि प्लीज शिवम दुबे को बाहर करें और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल करें।)

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 शिवम दुबे के लिए बतौर बल्लेबाज काफी खराब बीता है। वह अपनी प्रतिभा के अनुसार वर्ल्ड कप में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। शिवम दुबे का चयन टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए किया गया था जो की अंत के ओवर में आकर बड़े शॉट्स लगा सके। हालांकि अपने इस काम में दुबे पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। शिवम पूरे टूर्नामेंट में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। फिर भी भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातार मौके दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले में भी दुबे का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था और वह खाता भी नहीं खोल सके थे।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में माना जा रहा था कि संजू को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने अभी तक उन्हें मौका नहीं दिया है। हालांकि दुबे के खराब फॉर्म को देखते हुए उम्मीद यही लगाई जा रही है कि फाइनल जैसे मंच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now