World Cup Records: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को अपने दोनों फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। सेमीफाइनल के मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा शुरुआत से ही भारी नजर आया। टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया। भारत की धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में पहुंचते ही एक खास रिकॉर्ड सामने आया। दरअसल, वर्ल्ड कप इतिहास में यह दूसरी बार है जब फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम अजेय रही है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों है अजेय
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन कमाल का रहा है। दोनों टीम को टूर्नामेंट में कोई भी हरा नहीं पाया है। फाइनल के पहले तक दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैच खेले। इन सभी मैच में अफ्रीकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत अर्जित की। अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज टूर्नामेंट में अब तक कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं।
दूसरी ओर भारतीय टीम टूर्नामेंट में पहले मैच से ही अलग तेवर के साथ नजर आई है। सेमीफाइनल तक भारत ने कुल 8 मैच खेले हैं। जिसमें टीम को 7 मैच में जीत हासिल हुई है और 1 मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा था। भारत का जो मुकाबला रद्द हुआ था वह कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच था।
1979 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड रही थी अजेय
वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम अजेय 1979 में रही थी। 1979 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंची थी। वर्ल्ड कप फाइनल के पहले इंग्लैंड ने 4 मैच खेले थे। इन सभी मैच में इंग्लिश टीम ने शानदार जीत अर्जित की थी। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम ने फाइनल के पहले 4 मैच खेले थे। जिसमें टीम को 3 जीत मिली थी। जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा था। 1979 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंदाज में इंग्लैंड को 92 रन से हराया था।