भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बवुमा ने पिच को लेकर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये विकेट इस तरह से खेलेगी।
दरअसल भारतीय टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। टीम के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहां पर गेंदबाजों को काफी स्विंग मिल रही थी और इसी वजह से प्रोटियाज बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हम बल्लेबाजी में अपने आपको एडजस्ट नहीं कर सके - बवुमा
मैच के बाद टेम्बा बवुमा ने कहा 'एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हम अपने आपको अप्लाई नहीं कर पाए। हम अपने प्लान को एडजस्ट करने में नाकाम रहे। जबकि दूसरी तरफ केएल राहुल ने ऐसा किया। हालांकि हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये पिच इस तरह से खेलेगी। हमने यहां पर दो दिन पहले प्रैक्टिस की थी लेकिन हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये इस तरह से खेलेगा। इस तरह की विकेटों पर तीन तेज गेंदबाजों के साथ आप उतर सकते हैं।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 17वें ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। केएल राहुल ने 56 गेंद पर 51 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने 4 और सूर्यकुमार यादव ने 3 छक्के अपनी पारी में लगाए।