भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे के समय में हुआ बदलाव, सामने आई अहम वजह 

भारतीय टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे
भारतीय टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs SA) की शुरुआत होनी है। सीरीज का पहला वनडे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाना है। पहले मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होनी थी और टॉस 1 बजे होंगे था। हालाँकि, अब समय में बदलाव हुआ है और टॉस का समय 1:30 बजे निर्धारित किया गया है, वहीं मैच की शुरुआत 2 बजे से होगी। ऐसा बारिश की वजह से किया गया है। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश जारी है और मैच में भी हमें इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर समय में बदलाव की जानकरी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

बारिश की वजह से देरी, शुरुआती निरीक्षण के बाद लखनऊ वनडे #INDvSA टॉस और मैच का समय आधा घंटा बढ़ा दिया गया है। टॉस 1:30 बजे होगा और मैच 2 बजे शुरू होगा।

भारतीय वनडे टीम की कप्तानी अनुभवी शिखर धवन संभालेंगे और उनके डिप्टी के रूप में श्रेयस अय्यर नजर आएंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तान टेम्बा बावुमा ही करेंगे। आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाने वाली यह सीरीज भारत के लिहाज से भले ही उतनी महत्वपूर्ण न हो लेकिन अगले साल वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफिकेशन के दृषिकोण से दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम है।

भारतीय स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड

जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी, रीजा हेंड्रिक्स।

Quick Links