सेल्फी लेने आये ग्राउंड्समैन को ऋतुराज गायकवाड़ ने दूर रहने का किया इशारा, वायरल वीडियो के बाद आई तीखी प्रतिक्रियाएं

ऋतुराज गायकवाड़ की ट्विटर पर जमकर आलोचना हो रही है
ऋतुराज गायकवाड़ की ट्विटर पर जमकर आलोचना हो रही है

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को पांच मैचों की सीरीज (IND vs SA) का आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से दर्शकों को महज 3.3 ओवर का ही खेल देखने को मिला और इस दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 28 रन बना लिए थे। लगातार बारिश के कारण काफी देर तक इन्तजार करने के बाद अम्पायरों ने खेल को रद्द करने का फैसला लिया और यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। हालांकि इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी देखने को मिली, जिसको लेकर भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की आलोचना हो रही है।

मैच के पहले बारिश के आसार नहीं थे लेकिन टॉस हारने के बाद जैसे ही भारतीय ओपनर्स बल्लेबाजी के लिए आने वाले थे, तभी बारिश ने दस्तक दी। खिलाड़ी अपने-अपने डगआउट में लौट गए। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ग्राउंड्समैन ऋतुराज गायकवाड़ के साथ सेल्फी लेने आता है लेकिन बल्लेबाज उन्हें दूर रहने के लिए कहता है और चेहरा दूसरी तरफ घुमा लेता है।

इस घटना का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्विटर पर यूज़र्स को ऋतुराज का यह व्यवहार पसंद नहीं आया। इस चीज को लेकर ट्विटर तमाम प्रतिक्रियाएं आईं और उन्हीं में हम कुछ प्रतिक्रियाएं आपके लिए लेकर आये हैं।

(ऋतुराज गायकवाड़ का बहुत ही बुरा और अपमानजनक जेस्चर। इन ग्राउंड्समैन के साथ ऐसा व्यवहार देखकर दुख होता है)

(खराब व्यवहार)

(बहुत ही निंदनीय जो ऋतुराज ने किया शर्मनाक है)

(यह ऋतुराज गायकवाड़ की ओर से अस्वीकार्य है.. कम से कम किसी शालीन व्यक्ति को दिखाओ ... यदि आप उसे एक तस्वीर देने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं तो विनम्रता से कहें ... पहले अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें)

('ग्राउंड्समैन' के साथ सेल्फी लेते वक्त तेवर दिखा रहे ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा की तरह सबके साथ बराबरी का व्यवहार कोई नहीं कर सकता)

(मैं अब तक ऋतुराज गायकवाड़ का बहुत बड़ा प्रशंसक था। ग्राउंड्समैन के प्रति उनका व्यवहार अस्वीकार्य था।)

(पता नहीं उसने ऐसा कोविड प्रोटोकॉल के कारण किया था या नहीं, लेकिन अगर यह अभी भी होता तो वह उस ग्राउंड मैन से थोड़ा और धीरे से पूछ सकते थे। वह अभी भी युवा हैं, मुझे यकीन है कि वह निकट भविष्य में अपने हावभाव में सुधार करेंगे।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now