युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी स्पीड के दम पर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आईपीएल (IPL) में जिस स्पीड से उन्होंने गेंदबाजी की उसकी चर्चा पूरे क्रिकेटिंग जगत में हुई। वहीं भारतीय टीम में शामिल होने के बाद भी उमरान मलिक अपनी गति से बल्लेबाजों को नेट्स में काफी परेशान कर रहे हैं। हाल ही में उमरान मलिक ने इतनी तेज गेंद डाली कि भारतीय कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला ही टूट गया।
दरअसल उमरान मलिक नेट्स में ऋषभ पंत को गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक गेंद इतनी तेज डाली कि उसे डिफेंड करते हुए पंत का बल्ला ही टूट गया। उमरान वहीं खड़े होकर पंत को देखते रहे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
उमरान मलिक ने प्रैक्टिस सेशन में की थी 163.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी
उमरान मलिक ने भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान 163.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। स्पीड मापने वाली मशीन की तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें उमरान की स्पीड लिखी हुई थी।
आपको बता दें कि उमरान मलिक का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा था और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी। उमरान ने बीते सीजन 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किये। वह आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर थे। 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उमरान मलिक ने गेंद फेंकी थी।
हालांकि उमरान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। उनकी बजाय आवेश खान को मौका दिया गया था। उमरान के टैलेंट को देखते हुए उन्हें जरूर आगे के मैचों में अपने डेब्यू का मौका मिल सकता है।