भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वह इस प्रारूप में 11 हज़ार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान कोहली ने यह रिकॉर्ड स्थापित किया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टी20 मुकाबले में विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी कर प्रदर्शन किया। वह 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर हासिल किया।
वर्ल्ड में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में क्रिस गेल का नाम पहले स्थान पर आता है। गेल ने 14 हज़ार से भी ज्यादा रन इस प्रारूप में बनाए हैं। उनके बाद किरोन पोलार्ड हैं जिनके नाम 11915 रन हैं। शोएब मलिक का नाम भी इस सूची में शामिल है। मलिक ने 11902 रन बनाए हैं। उनके बाद अब विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में आया है। कोहली ने टी20 क्रिकेट में 11030 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तेजी से बल्लेबाजी की और दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों के लिए लगातार मुश्किलें पैदा की। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 22 गेंदों में 61 रन आए। वहीँ कोहली 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजी से बैटिंग की और पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने 96 रन जोड़े। केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया। वहीँ रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया के लिए खेलने आए हर बल्लेबाज ने रन बनाए। यही कारण है कि भारतीय टीम ने एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज लाचार नज़र आए। भारत के बल्लेबाजों ने खराब गेंदबाजी का पूरा लाभ उठाया।