IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से ऋषभ पंत बाहर,  ऋद्धिमान साहा संभालेंगे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

 रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत
 रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत

पिछले काफी दिनों से ऋषभ पंत को लेकर चर्चा हो रही थी कि क्या उन्हें भारत में स्पिन की मददगार पिचों पर विकेटकीपर के रूप में ऋद्धिमान साहा से पहले चुना जायेगा। इस सवाल का जवाब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दे दिया है। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा, विकेटकीपर के रूप में टीम की पहली पसंद होंगे। अगर पंत को सीरीज में मौका दिया जाएगा तो एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ऋषभ पंत पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे

विराट कोहली ने इस बात के साफ़ संकेत दे दिए हैं कि उन्हें भारतीय पिचों पर एक अच्छे विकेटकीपर की जरूरत है और साहा की विकेटकीपिंग की विराट ने कई बार तारीफ की है। 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने कहा, " इस टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा हमारे लिए विकेटकीपिंग करेंगे।"

यह भी पढ़े: वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करने से पहले दी बड़ी सलाह

साहा ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और इसके बाद वो चोटिल होकर टीम से काफी लम्बे समय तक के लिए बाहर हो गए थे।

विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविचंद्रन अश्विन की भी टीम में वापसी की पुष्टि की। अश्विन पिछले काफी समय से सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।

रोहित शर्मा को लेकर विराट कोहली ने कहा कि उन्हें खुद को ओपनर के तौर पर साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जायेगा और हम उनको लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links