दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) को बड़ा झटका लगा है। पहले मैच में बाहर होने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) अब सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल किया गया है। दीपक चाहर टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल हैं।
वॉशिंगटन सुन्दर ने अब तक चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। अंतिम मैच उन्होंने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में खेला था। अब एक बार फिर से वह टीम इंडिया में शामिल किये गए हैं। इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत करने वाले चाहर लखनऊ में पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेले थे। अब वह श्रृंखला से बाहर हैं। मेडिकल टीम अब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में उनकी निगरानी रखेगी। दीपक चाहर को टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में भी रखा गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को लखनऊ में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब अगले मैच में टीम इंडिया पर दबाव रहेगा। भारतीय टीम का अगला मैच रविवार को रांची में होना है। टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा। इस मैच में जीत मिलने पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।
भारतीय टीम
शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, इशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर।