भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को वनडे सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब मेजबान टीम को रविवार को अपना दूसरा वनडे खेलना है, जिसके लिए दोनों टीमें पहले ही रांची पहुंच चुकी हैं। इसी बीच वनडे टीम में भारत की कमान संभाल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं।
भारतीय टीम के लिए परिणाम के लिहाज से दूसरा वनडे बड़ा अहम होने वाला है। अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाएगी तो सीरीज गंवा बैठेगी, ऐसे में कप्तान धवन अपनी ओर से कोई भी कसर छोड़ने के मूड में बिलकुल भी नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'यदि आप कठिन अभ्यास करते हैं, तो आप कोई भी लड़ाई जीत सकते हैं।'
ग़ौरतलब है कि लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में भारत को नौ रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस मैच में धवन सिर्फ चार रन बनाकर वेन पर्नेल का शिकार बने थे। ऐसे में वह दूसरे वनडे में हर हाल में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे।
वनडे वर्ल्ड कप में खेलना अगला लक्ष्य - धवन
भले ही धवन भारत की टेस्ट और टी20 टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं लेकिन वह वनडे में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं। धवन अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में भारत के लिए खेलना चाहते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, "मैं बहुत धन्य महसूस करता हूं कि मेरा करियर सुंदर रहा है। जब भी संभव हो मैं अपने ज्ञान को युवाओं को बांटता हूं। अब मुझ पर नई जिम्मेदारी है लेकिन मैं चुनौतियों में अवसर देखता हूं और इसका आनंद लेता हूं। मेरा लक्ष्य 2023 वर्ल्ड कप है। मैं सिर्फ खुद को फिट रखना चाहता हूं।"