IND vs SL: पहले टी20 का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

New Zealand v India - 3rd T20
भारतीय टीम मैच जीतकर बढ़त बनाना चाहेगी

भारत और श्रीलंका की टीमें एशिया कप के बाद एक बार फिर से मैदान पर एक-दूसरे से मुकाबला करती हुई दिखेंगी। दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज IND vs SL_ शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच को जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी। वहीँ श्रीलंका की कोशिश भी जीत के साथ हौसले बुलंद करने की रहेगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा।

Ad

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। सीनियरों की अनुपस्थिति में युवा टीम से बेहतरीन खेल की उम्मीद की जा सकती है। टीम इंडिया को घरेलू मैदान होने का फायदा जरुर मिलेगा। श्रीलंकाई टीम को भी कम नहीं आँका जा सकता है। श्रीलंका ने पिछले साल एशिया कप में टीम इंडिया को हरा दिया था। ऐसे में देखना होगा कि इस बार उनकी क्या रणनीति रहेगी। वहीँ घरेलू सरजमीं पर हार्दिक पांड्या का कप्तानी कौशल भी देखने लायक रहने वाला है। पांड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई थी।

संभावित एकादश

India

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और हर्षल पटेल।

Sri Lanka

पैथुम निसांका, ए फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, महीश तीक्षणा, डी मदुशंका, लाहिरू कुमारा।

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े की पिच में बैटिंग के लिए मदद होगी लेकिन स्पिनर यहां कमाल दिखा सकते हैं। ओस का प्रभाव भी रहेगा। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा। पहले बैटिंग करते हुए 200 रनों का स्कोर खड़ा करने के बारे में सोचना होगा। मौसम साफ़ रहेगा और छोटी सीमा रेखा के कारण दर्शकों का मनोरंजन होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले यूजर इसे वहां देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications