भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

Nitesh
Australia v Sri Lanka - T20 Series: Game 2
Australia v Sri Lanka - T20 Series: Game 2

भारत दौरे (IND vs SL) पर आई श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज स्पिनर वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। हसरंगा कोरोना वायरस से अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और इसी वजह से अब वो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Ad

वनिंदू हसरंगा को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालिया आरटी-पीसीआर टेस्ट में उनकी रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रीलंका के दो और प्लेयरों कुसल मेंडिस और बिनुरा फर्नांडो को भी पॉजिटिव पाया गया था और तीसरे प्लेयर वनिंदू हसरंगा थे। हसरंगा दो ही मैचों में हिस्सा ले पाए थे जिसमें उन्होंने कुल पांच विकेट चटकाए थे।

श्रीलंका की टीम को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। उसके बाद दो टेस्ट मुकाबले भी खेले जाएंगे। पहला टी20 मैच लखनऊ में 24 फरवरी को होगा। वहीं अगले दो मुकाबले 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला मैच मोहाली में होगा और दूसरा टेस्ट मैच डे-नाईट होगा जो बेंगलुरू में खेला जाएगा।

श्रीलंका के कई प्रमुख खिलाड़ी सीरीज का नहीं हैं हिस्सा

इस सीरीज के लिए स्क्वाड में कुल 18 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चुना गया है। अनकैप्ड स्पिनर एशियन डेनियल को भी टीम में शामिल किया गया है। टीम की कमान दसुन शनाका के हाथों में है और उप कप्तानी की जिम्मेदारी चरित असलंका को सौंपी गयी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 टीम में शामिल अविष्का फर्नांडो, नुवान तुसारा और रमेश मेंडिस चोटिल होने की वजह से टीम में नहीं चुने गए। इसके अलावा कुसल परेरा भी टीम में नहीं हैं और अब हसरंगा के बाहर होने से टीम और भी कमजोर हो गई है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications