"सामने वाली बॉलिंग थी साधारण, तो कोहली ने किया विराट रूप धारण" - दिग्गज ने की विराट की जमकर तारीफ 

विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की
विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की

भारत ने श्रीलंका को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज (IND vs SL) के तीसरे वनडे मुकाबले में 317 रनों से हराते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को जाता है, जिन्होंने अंत तक नाबाद रहे हुए एक बड़ी पारी खेली और आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरकर टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। कोहली की पारी से पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भी प्रभावित नजर आये और उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली शुरू से ही लय में नजर आये और एक जबरदस्त पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ दिया। उन्होंने 113 गेंदों में नाबाद 166 रन बनाये। उनकी पारी में 13 चौके और आठ छक्के भी शामिल रहे। कोहली और गिल के शतक की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 390 रन बनाये, जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 73 के स्कोर पर ढेर हो गई। कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज चुना गया।

अपने यूट्यूब चैनल पर मुकाबले का रिव्यु करते हुए, आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा,

विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए। गुवाहाटी में पहले मैच में एक शतक और तिरूवनंतपुरम में एक शतक। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज हैं। विराट रन मशीन कोहली की वापसी हुई है। सामने वाली गेंदबाजी थी साधारण, तो कोहली ने किया विराट रूप धारण।
youtube-cover

विराट कोहली ने दिया आलोचकों को जवाब - आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि आधुनिक बैटिंग के दिग्गज कोहली अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में आ गए हैं और उन्होंने आलोचकों को शांत कर दिया है। चोपड़ा ने कहा,

मैं एक पाकिस्तानी हैंडल पढ़ रहा था जिसमें कहा गया था कि वह केवल डेड रबर में स्कोर करते हैं, तो क्या किसी और ने पहले मैच में शतक बनाया था? इसमें कहा गया है कि यह बेहद सपाट पिच थी, विपक्षी टीम ने कुल मिलाकर 70 रन बनाए। विराट कोहली वापस आ गए हैं, बिल्कुल सनसनीखेज लग रहे हैं, अपने सर्वश्रेष्ठ में वापस आ गए हैं। वह वास्तव में इस प्रारूप में जबरदस्त हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment