आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय बैटिंग ऑर्डर के बारे में कुछ चर्चा की है। चोपड़ा का मानना है कि शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में अच्छी पारी खेलनी होगी, क्योंकि ज्यादातर लोग उन्हें इस फॉर्मेट में ओपनिंग करते हुए नहीं देखना चाहते हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मैच का प्रीव्यू करते हुए कहा,
"मुझे तीसरे मैच के बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है। यह मैच शुभमन गिल के लिए काफी खास हो सकता है। उन्होंने सिर्फ 2 टी-20 मैच ही खेलें हैं, लेकिन अभी तक उनकी करियर डिफाइनिंग इंनिंग नहीं आई है और इस फॉर्मेट के लिए सबकी सोच इनके पक्ष में नहीं है।"
शुभमन गिल गुरुवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, पहले मैच में भी वो सिर्फ 7 रन ही बना पाए थे। ऐसे में तीसरा मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। शुभमन के बाद आकाश चोपड़ा ने इशान किशन की बात की। उन्होंने इशान के बारे में कहा,
"इशान किशन बहुत बड़े रेपोटेशन के साथ आए थे और पहले मैच में उन्होंने कुछ झलकियां भी दिखाई। अब भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो उन्हें एक बड़ी पारी खेलनी होगी।"
करियर के दूसरे मैच में ही होगा त्रिपाठी पर दवाब
भारत-श्रीलंका के दूसरे टी-20 मैच में राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू किया था। राहुल पिछले कई सालों से इंडियन टीम में खेलने का सपना देख रहे थे, जो इस सीरीज में पूरा हुआ। उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई गई थी। हालांकि, अपने पहले मैच में त्रिपाठी कुछ खास नहीं कर पाए थे।
उनके बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा,
"राहुल त्रिपाठी को नंबर 3 पर मौका मिल रहा है, लेकिन अगर विराट, रोहित और केएल राहुल वापस आ गए तो उन्हें नंबर तीन पर मौके नहीं मिलेंगे। वैसे तो आज इंडियन टीम के लिए उनके करियर का दूसरा ही मैच होगा, लेकिन फिर भी उन्हें इस मौके का फायदा उठाना ही पड़ेगा।"