विराट कोहली के शतक से खुश हुईं अनुष्का शर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) काफी क्यूट कपल माने जाते हैं। दोनों ही एक दूसरे को अकसर सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है जिसके बाद उनकी पत्नी अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर्स रोहित और शुभमन गिल ने ठोस शुरुआत दी। शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। इसके बाद विराट ने एक बार फिर से दिखा दिया कि वो क्यों विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं।

विराट ने पारी की सधी हुई शुरुआत की और फिर तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 87 गेंदों पर 129.89 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए। कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 45वां शतक बनाया। कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने अपने 50 ओवरों में 373 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने 67 रनों से जीत हासिल की।

कोहली की इस पारी के बाद अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में उन्होंने विराट कोहली के शतक के बाद जश्न मनाने की तस्वीर साझा की। इस स्टोरी पर उन्होंने एक दिल की इमोजी भी बनाई।

Source: Anushka Sharma Instagram Story
Source: Anushka Sharma Instagram Story

बता दें, विराट को इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताया। इस दौरान दोनों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। विराट और अनुष्का इस दौरान वृंदावन भी गए थे जहां उन्होंने श्री परमानंद जी का आशीर्वाद भी लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications