दसुन शनाका ने खुद को नहीं माना 'मैच विनर', भारत पर जीतने का श्रेय इन्‍हें दिया

New Zealand v Sri Lanka - ICC Men
श्रीलंका ने दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की

श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) ने गुरुवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करके भारत (India Cricket team) को 16 रन से मात दी और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी रखी।

पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 206/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 190/8 का स्‍कोर बना सकी।

श्रीलंकाई कप्‍तान दसुन शनाका को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्‍होंने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। शनाका ने केवल 22 गेंदों में दो चौके और 6 छक्‍के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। इसके साथ ही उन्‍होंने 1 ओवर में 4 रन देकर दो विकेट लिए।

हालांकि, दसुन शनाका ने खुद को मैच विनर नहीं माना और जीत का श्रेय अपनी टीम के ओपनर्स को दिया। प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद शनाका ने कहा, 'ओपनर्स ने मैच अच्‍छा बना दिया था। हम बीच के ओवर्स में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। अगर बीच के ओवरों में हमने बेहतर बल्‍लेबाजी की होती तो और बड़ा लक्ष्‍य बना सकते थे।'

इसके साथ ही श्रीलंकाई कप्‍तान ने सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की बल्‍लेबाजी की तारीफ भी की। दसुन शनाका ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने शानदार बल्‍लेबाजी की। मगर फिर भी हम धैर्य रखने में कामयाब हुए। भारतीय परिस्थितियों में इस तरह के लक्ष्‍य का बचाव करना अच्‍छा है।'

याद दिला दें कि भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को 2 रन के करीबी अंतर से जीता था। पुणे में गुरुवार को श्रीलंका ने जोरदार वापसी करके सीरीज बराबर करके रोमांचक बना दी। अब दोनों देशों के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा।

वहीं भारतीय टीम के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा। पांड्या ने कहा, 'अर्शदीप सिंह के लिए इस स्थिति यह बहुत मुश्किल है। ऐसा नहीं कि उन पर आरोप लगा रहे हैं या ज्‍यादा सख्‍ती कर रहे हैं, लेकिन हम जानते हैं कि किसी भी प्रारूप में नो बॉल डालना अपराध है। हमने कुछ आम गलतियां की, जो कि इस स्‍तर पर नहीं होनी चाहिए। सभी जानते हैं कि ये क्‍या गलतियां रहीं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar