भारत के हाथों पहले वनडे में मिली हार के लिए श्रीलंकाई कप्‍तान ने इन्‍हें ठहराया दोषी

New Zealand v Sri Lanka - ICC Men
शनाका ने 88 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) को मंगलवार को भारत (India Cricket team) के हाथों पहले वनडे में 67 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। भारत ने गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और 50 ओवर में 373/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 306/8 का स्‍कोर बना सकी।

श्रीलंका के लिए कप्‍तान दसुन शनाका ने शानदार शतक जमाया, लेकिन यह टीम के काम नहीं आ सका। शनाका ने 88 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए।

शनाका ने हार के लिए अपने गेंदबाजों को जिम्‍मेदार ठहराया। शनाका ने कहा, 'हमने शुरुआत में ही कई विकेट गवाएं, जिस वजह से विशाल लक्ष्‍य तक पहुंचने में नाकाम रहे। हम अपनी योजना के साथ उतरे थे, लेकिन उस पर अमल नहीं कर पाए।'

शनाका ने आगे कहा, 'भारतीय बल्‍लेबाजों ने शानदार शुरुआत की, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने विकेट पर गेंदबाजी नहीं की। हमारी बल्‍लेबाजी के समय उन्‍होंने विकेट टू विकेट गेंदबाजी डाली। हमें बस स्‍टंप लाइन में गेंद करनी होगी। जहां तक मेरे नंबर-4 या ऊपर आने की बात है तो वनडे में ऐसी बात नहीं हुई है, लेकिन टी20 में मैं ऊपर खेल सकता हूं।'

बता दें कि भारतीय टीम ने इस सीरीज के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जाएगा। श्रीलंका की कोशिश कोलकाता में जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर करने की होगी।

याद दिला दें कि भारत-श्रीलंका के बीच पहले वनडे के आखिरी ओवर में एक विवाद होते-होते बचा। मोहम्‍मद शमी ने दसुन शनाका को नॉन स्ट्राइक एन्ड पर रन आउट करने का प्रयास किया। मगर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपील वापस लेकर खेल भावना का परिचय दिया।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे कोई आइडिया नहीं था कि शमी ऐसा करेगा। शनाका 98 रन बनाकर खेल रहे थे। वो शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे थे। हम उन्‍हें इस तरह आउट नहीं करना चाहते थे। हम उन्‍हें सही तरीके से आउट करना चाहते हैं। दसुन शनाका को अच्‍छी पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications