IND vs SL : श्रीलंकाई कप्‍तान ने भारत के हाथों मिली शिकस्‍त के बाद बताई अपनी सबसे बड़ी गलती

New Zealand v Sri Lanka - ICC Men
दसुन शनाका ने कहा कि उनकी टीम ने स्‍कोरबोर्ड पर पर्याप्‍त रन नहीं टांगे

श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) को भारत (India Cricket team) के हाथों टी20 इंटरनेशनल के बाद वनडे सीरीज में भी शिकस्‍त मिली। भारत ने गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर श्रीलंका को 4 विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

श्रीलंका के कप्‍तान दसुन शनाका ने बताया कि भारत के सामने दूसरे वनडे में उनकी टीम की सबसे बड़ी गलती क्‍या थी। कप्‍तान शनाका ने कहा कि श्रीलंका ने स्‍कोरबोर्ड पर पर्याप्‍त रन नहीं टांगे थे और साथ ही कहा कि कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।

शनाका ने मैच के बाद कहा, 'बोर्ड पर पर्याप्‍त रन नहीं टांगे थे। हमें बल्‍ले से अच्‍छी शुरुआत मिली और फिर कुछ विकेट गंवाए। हमने बातचीत की थी कि यह बहुत सपाट विकेट है। 300 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाना चाहिए था, लेकिन कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।'

श्रीलंकाई कप्‍तान ने कहा कि उनके लिए अच्‍छी शुरुआत नहीं मिलना बड़ी चिंता है। उन्‍होंने साथ ही तेज गेंदबाजों को अपने बेसिक्‍स पर टिके रहने की बात कही थी। शनाका ने कहा, 'बल्‍लेबाजों को शुरुआत नहीं मिली, जो कि बड़ी चिंता का विषय है। हमारे पास मौका था क्‍योंकि गेंद स्विंग हो रही थी। मैंने तेज गेंदबाजों से कहा कि अपने बेसिक्‍स पर टिके रहें और गेंद को स्विंग कराएं।'

बता दें कि केएल राहुल के नाबाद अर्धशतक और मोहम्‍मद सिराज व कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी।

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जो कि महज एक औपचारिकता भर रह गया है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं यह मुकाबला श्रीलंका के लिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि उसके पास विश्‍व कप में सीधे क्‍वालीफाई करने का मौका नहीं है। वनडे सुपर लीग के तहत वो आखिरी मैच में 10 अंक हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment