दीपक हूडा के धुआंधार परफॉर्मेंस को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

दीपक हूडा ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की (Photo Credit - BCCI)
दीपक हूडा ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की (Photo Credit - BCCI)

दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अपनी धुआंधार पारी से सबका दिल जीत लिया। दीपक हूडा ने ऐसे समय में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। वहीं उनको लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि देखने वाली बात होगी कि आगे चलकर इंडियन टीम में दीपक हूडा का प्रयोग किस तरह से किया जाता है।

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय टीम इंडिया ने सिर्फ 94 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि टीम बड़े टार्गेट तक नहीं पहुंच पाएगी। हालांकि इसके बाद दीपक हूडा और अक्षर पटेल ने जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 162 के स्कोर तक पहुंचा दिया। अक्षर पटेल और दीपक हूडा ने छठे विकेट के लिए 68 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस दौरान दीपक हूडा ने सिर्फ 23 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।

दीपक हूडा को लेकर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने दीपक हूडा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

दीपक हूडा के पास काफी क्षमता है। मैं ये देखना चाहता हूं कि आगे जाकर इंडियन टीम दीपक हूडा का प्रयोग किस तरह से करती है। क्या आप उन्हें फिनिशर का रोल देंगे या फिर टॉप फोर में खिलाएंगे। अभी तक जो देखने पर पता चला है कि हार्दिक पांड्या उन्हें छठे या सातवें नंबर पर खिलाना चाहते हैं। मेरे हिसाब से जिस नंबर पर वो बल्लेबाजी के लिए आए वो आसान नहीं है। जब आपको छठे नंबर पर एक फिनिशर के तौर पर देखा जाता है तो फिर काफी दबाव आपके ऊपर होता है। कई बार आपको आते ही बड़े शॉट्स खेलने पड़ते हैं। कई बार आज की तरह की स्थिति होती है कि पहले पारी बनानी होती है और फिर बड़े शॉट खेलने होते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment