भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में श्रीलंका के दो खिलाड़ी चोटिल होकर बीच मैच से हुए बाहर, दो नए खिलाड़ी शामिल 

अशेन बंडारा और जेफ्री वैंडरसे चोटिल होकर बाहर हुए  (Screenshot - Hotstar)
अशेन बंडारा और जेफ्री वैंडरसे चोटिल होकर बाहर हुए (Screenshot - Hotstar)

भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान श्रीलंका के दो खिलाड़ी आपस टकराकर गंभीर रूप से घायल हों गए और मुकाबले से बाहर हों गए। इस वनडे सीरीज में पहली बार खेल रहे अशेन बंडारा और जेफ्री वैंडरसे के बीच फील्डिंग करते समय टकराव हुआ और इस वजह से दोनों खिलाड़ी दर्द में नजर आये और बाद में मुकाबले से बाहर हों गए। उनके सब्स्टीट्यूट के रूप में श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे को शामिल किया है। वहीं वैंडरसे के कन्कशन रिप्लेसमेंट के रूप में दुनिथ वेल्लालागे को जगह मिली है।

भारतीय पारी के 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने स्क्वायर लेग बाउंड्री पर शॉट खेला। बाउंड्री के पास गेंद को रोकने के प्रयास में अशेन बंडारा और जेफ्री वैंडरसे दौड़ते हुए आये लेकिन बुरी तरह टकरा गए। वैंडरसे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग से बाईं तरफ भागे और बंडारा डीप मिडविकेट से दाई तरफ भागे। बंडारा ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई लेकिन इन दोनों की टक्कर हों गई। इस दौरान कुछ मिनटों तक खेल रुका रहा और बंडारा को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।

आप भी देखिये पूरी घटना का वीडियो :

IND vs SL 3rd ODI: LIVE सामन्यात धक्कादायक घटनाJeffrey Vandersay, Ashen Bandara, IND vs SL 3rd ODI https://t.co/sArftUKcqX

आपको बता दें कि इस घटना के बाद, जब खेल शुरू हुआ तो विराट कोहली ने एक रन लेकर अपना 46वां वनडे शतक पूरा किया।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया बड़ा स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 390/5 का स्कोर बनाया। भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। रोहित 49 गेंदों में 42 रन बनाकर 16वें ओवर में आउट हुए। यहां से गिल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करते हुए भारत के स्कोर को 31वें ओवर में 200 पहुँचाया। गिल ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 89 गेंदों में अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया। वह 116 रन बनाकर 226 के स्कोर पर 34वें ओवर में आउट हुए। कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने वनडे करियर का 46वां शतक पूरा किया। वह अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके और आठ छक्के की मदद से 166 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment