IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने खोला बड़ा राज, अपनी तैयारी का किया जिक्र 

सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन नाबाद शतक जड़ा
सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन नाबाद शतक जड़ा

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले कुछ समय से टीम के लिए छोटे प्रारूप में एक बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं और ऐसी ही एक मैच विनिंग पारी, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली। सीरीज (IND vs SL) के लिए निर्णायक मुकाबले में जबरदस्त शतक जड़ते हुए सूर्या ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुँचाने का काम किया। मैच के बाद, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुछ खास बातों का जिक्र किया। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 228 रन बनाये, जवाब में श्रीलंका की टीम अपने सभी विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। टी20 में श्रीलंका के खिलाफ भारत की 29 मैचों में 19वीं जीत है, जो छोटे प्रारूप में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा जिन्होंने नाबाद 112 रन बनाते हुए टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया। सूर्या ने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए।

गेम की तैयारी के लिए दबाव का होना जरूरी है - सूर्यकुमार यादव

मैच के बाद , सूर्यकुमार यादव ने कहा,

जब आप गेम की तैयारी कर रहे हों तो खुद पर दबाव डालना वास्तव में महत्वपूर्ण है। आप जितना अधिक दबाव डालते हो, उतना ही बेहतर खेल सकते हो। इसमें बहुत मेहनत शामिल है। कुछ गुणवत्ता वाले अभ्यास सत्र भी शामिल हैं।

इसके अलावा सूर्यकुमार ने बताया कि वह पीछे की बाउंड्री को क्यों टारगेट कर रहे थे। वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी खुलकर खेलने की अनुमति देने का श्रेय दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा,

पीछे की बाउंड्री 59-60 मीटर थी, इसलिए मैंने उन्हें क्लियर करने की कोशिश की। कुछ शॉट्स ऐसे होते हैं जो पहले से निर्धारित होते हैं लेकिन आपको अन्य स्ट्रोक के लिए भी तैयार रहना होता है। अधिकांश समय, मैं गैप खोजने की कोशिश करता हूं, और अपने लाभ के लिए फ़ील्ड का उपयोग करता हूं। वह (राहुल द्रविड़) मुझे खुद को एक्सप्रेस करने की आजादी देते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now