युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने मंगलवार को भारतीय टीम (India Cricket team) के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। मावी ने इसे यादगार बनाया और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 22 रन देकर चार विकेट लिए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मावी की गेंदों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए।
इस दौरान मावी ने एक गजब की उपलब्धि हासिल की। उत्तर प्रदेश के शिवम मावी अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। मावी ने पैथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा के विकेट लिए।
मावी से पहले प्रज्ञान ओझा (21/4) और बरिंदर सरन (10/4) यह कमाल कर चुके हैं। ओझा ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में नॉटिंघम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए थे। सरन ने 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में 4 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लिए थे। मावी अब इस स्पेशल क्लब का हिस्सा बन गए हैं।
शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने चारों ओवर में एक-एक विकेट लिया। उन्होंने अपने पहले ओवर में निसांका को क्लीन बोल्ड किया। मावी ने बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज को बोल्ड किया।
इसके बाद अपने अगले ओवर में तेज गेंदबाज ने धनंजय डी सिल्वा को मिड ऑन पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। फिर मावी पारी का 15वां ओवर करने आए और तब उन्होंने आक्रामक अंदाज में खेल रहे वानिंदु हसरंगा को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद मावी पारी का 18वां ओवर करने आए, जो उनके स्पेल का आखिरी ओवर था। तब उन्होंने महीश तीक्षणा को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। बता दें कि मावी के साथ ही इस मुकाबले में शुभमन गिल ने भी अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया, लेकिन उनका प्रदर्शन सराहनीय नहीं रहा। शुभमन गिल 7 रन बनाकर डगआउट लौटे।
भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 2 रन के करीबी अंतर से हराया और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा।