"शिवम मावी के बजाय हार्दिक पांड्या से अंतिम ओवरों में गेंदबाजी की उम्मीद थी" - श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 को लेकर आई प्रतिक्रिया 

वसीम जाफर ने दी भारत की हार के बाद प्रतिक्रिया
वसीम जाफर ने दी भारत की हार के बाद प्रतिक्रिया

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) अब रोमांचक हो चली है। पहले मैच में टीम इंडिया ने 2 रन से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में मेहमान टीम श्रीलंका ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए भारत को 16 रन से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम इस सीरीज में फिर से जीतने की उम्मीद के साथ खड़ी हो गई है। पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी खराब रही। टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला तो किया, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने गेंदबाजों का साथ नहीं मिल सका और श्रीलंका टीम ने 206 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से अक्षर पटेल (65) और सूर्यकुमार यादव (51) के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम इंडिया 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी। इस मैच में हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने गेंदबाजों के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

वसीम जाफर ने कप्तान हार्दिक पंड्या की रणनीति पर हैरानी जताई और बताया कि खुद कप्तान को डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करनी थी, वहीं शिवम मावी को नई गेंदबाजी से गेंदबाजी कराने की जरूरत थी।

हार्दिक को दिखाना चाहिए था मावी पर भरोसा - वसीम जाफर

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर वसीम जाफर ने कहा,

मुझे उम्मीद थी कि मावी की जगह हार्दिक डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करेंगे। मावी को डेथ में गेंदबाजी करने का अच्छा अनुभव नहीं है। हार्दिक के पास वो अनुभव है। मैंने सोचा था कि वो 20वां ओवर डालेंगे। शिवम मावी ने पहले मैच में अच्छा किया था, उन्होंने नई गेंद के साथ गेंदबाजी क्यों नहीं की? आप अर्शदीप को तीसरा या चौथा ओवर दे सकते थे। हालांकि अर्शदीप ने जो किया वो स्वीकार योग्य नहीं है। मुझे लगता है कि हार्दिक को मावी पर भरोसा दिखाना चाहिए था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment