'सूर्यकुमार यादव के साथ टीम में रहकर बहुत खुश हूं', युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान

New Zealand v India - 3rd T20
युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की

भारतीय टीम (India Cricket team) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पारी की जमकर तारीफ की। भारत ने सूर्यकुमार यादव (112) के शतक की बदौलत शनिवार को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 20 ओवर में 228/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket team) 137 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने 91 रन की जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

चहल ने कहा कि विश्‍व के नंबर-1 बल्‍लेबाज सूर्या अलग स्‍तर पर हैं और उन्‍होंने मजाक में कहा कि वो खुश हैं कि भारतीय बल्‍लेबाज के साथ एक ही टीम में हैं।

चहल ने कहा, 'मैंने विकेट के मुताबिक गेंदबाजी करने की कोशिश की। मैंने उस लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की और बल्‍लेबाज उस पर शॉट जमा सके तो उसके लिए अच्‍छा है। सूर्या जो नेट्स पर करते हैं, वैसा ही प्रदर्शन मैच में करते हैं। हमारी कोशिश नेट्स पर उनके खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजों को उतारने की होती है। मैं खुश हूं कि सूर्या के साथ उन्‍हीं की टीम में हूं।'

चहल ने साथ ही कहा कि अक्षर पटेल परफेक्‍ट पैकेज हैं और उन्‍हें भी गेंदबाजी करना मुश्किल है। युजी ने कहा, 'अक्षर पटेल हमेशा से ही अच्‍छे रहे हैं। वो परफेक्‍ट पैकेज हैं। उनके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल है। वो क्‍लीन शॉट्स खेलते हैं। हमने टीम बैठक में सकारात्‍मक बिंदुओं पर बातचीत की थी और उस पर ध्‍यान दिया था।'

वहीं अक्षर पटेल ने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, 'खुशी हुई जब टीम को मेरी बल्‍लेबाजी से फायदा मिला। मैंने इस सीरीज के लिए कुछ भी अलग नहीं किया। कप्‍तान हार्दिक पांड्या को मेरी सफलता का श्रेय जाता है, जिन्‍होंने डगआउट में मेरा काफी विश्‍वास बढ़ाया। उन्‍होंने मुझे खुलकर खेलने के लिए कहा और साथ ही कहा कि वो मेरा ध्‍यान रखेंगे। हमने टीम बैठक के दौरान काफी योजना बनाई, लेकिन कुछ चीजें गलत भी हुईं। मैंने बस अपनी योजना पर ध्‍यान दिया।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar