श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले (IND vs SL) में हारने के बाद अब दबाव में है। टीम इंडिया ने गुवाहाटी में श्रीलंकाई टीम को 67 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था। अब टीम इंडिया सीरीज में बढ़त ले चुकी है, ऐसे में मेहमान टीम के लिए दूसरे मैच में करो या मरो वाला मामला हो गया है। सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका की टीम को मुकाबला जीतना ही होगा। इस मैच में भारत की जीत का मतलब है कि श्रीलंका सीरीज हार जाएगी। ऐसे में मेहमान टीम को एक बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर आना होगा।
दोनों टीमों की तरफ से बैटिंग अच्छी रही। हालांकि श्रीलंका का टॉप क्रम थोड़ा फ्लॉप रहा है। उनको इस पर काम करना होगा। इसके अलावा गेंदबाजी में श्रीलंकाई गेंदबाजों को टीम इंडिया के धाकड़ बैटिंग क्रम को रोकने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। श्रीलंका की टीम को हर विभाग में बेहतर करना होगा। टीम इंडिया के लिए सब कुछ अच्छा जा रहा है। भारतीय टीम का पलड़ा मैच में भारी कहा जा सकता है। भारतीय टीम सीरीज कब्जाने के इरादे से ही मैदान पर उतरेगी।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
Sri Lanka
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन रजिता, महीश तीक्षणा।
पिच और मौसम की जानकारी
कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में पिच बैटिंग के लिए मददगार हो सकती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा। पहले खेलते हुए 300 रनों का स्कोर करना होगा। बाद में बैटिंग करना आसान रहेगा क्योंकि पिच में ओस का प्रभाव देखने को मिलेगा। ईडन गार्डंस में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल नहीं होता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अला हॉटस्टार पर भी मैच लाइव देखा जा सकेगा।