भारतीय टीम (Indian Team) ने दूसरे टी20 मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Team) को 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया ने अठारहवें ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी की। जडेजा ने 18 गेंद में नाबाद 45 रन बनाए। अय्यर ने 44 गेंद में नाबाद 74 रन जड़े।
जडेजा ने श्रीलंकाई गेंदबाज चमीरा के एक ही ओवर में 21 रन बनाए। यह पारी का सोलहवां ओवर था। भारत की जीत के बाद जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(सर जडेजा फॉर्म में आ गए हैं)
(धर्मशाला में सर जडेजा की आतिशबाजी)
(जडेजा, अय्यर और सैमसन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बेस्ट हैं, नफरत करने वालों को बेस्ट जवाब)
(सर जडेजा ने स्टाइल में मैच समाप्त किया)
(सर जडेजा का नाम याद रखना, क्रिकेट में बेस्ट ऑल राउंडर)
( सर जडेजा के कुछ क्रूर प्रहार थे। बेहद शानदार चेज)
(सर रविन्द्र जडेजा का रेड हॉट फॉर्म भारत की सबसे बड़ी संपत्ति है और जिस तरह से वह डिलीवर करते हैं, वह सिर्फ पागल, शानदार, अवास्तविक और संतोषजनक रूप से शानदार है)