श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम (Indian Team) ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम सबसे ऊपर लिया जाना चाहिए। बुमराह ने 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा शमी ने 2 विकेट प्राप्त किये। श्रीलंका ने पहली पारी में 6 विकेट पर 86 रन का स्कोर बनाया है। दूसरे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए अहम रहेगा।
श्रेयस अय्यर ने स्पिन पिच पर श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 98 गेंद पर 92 रन बनाए। उनके इस खेल के बाद फैन्स की प्रतिक्रियाएं आई हैं। ट्विटर पर लोगों ने क्या कहा, इसे आपको जानना चाहिए।
(एक कारण है कि मैं क्यों कहता हूँ कि श्रेयस अय्यर स्पिन के खिलाफ सबसे विनाशक बल्लेबाज हैं)
(श्रेयस अय्यर ने क्या दस्तक दी - 92 (98)। एक बहुत अच्छी तरह से योग्य शतक से चूक गए। ऐसी पिच पर यादगार पारी जहां दूसरों ने संघर्ष किया। अय्यर की जोरदार पारी)
(एक उग्र टर्नर पर शमी और बुमराह ने पांच विकेट लिए और श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया। श्रेयस अय्यर का 92 रन चमका। अगर ट्रैक और बिगड़ता है तो भारत को पहले सत्र में ही फिर से बल्लेबाजी करते हुए देखकर हैरानी नहीं होगी)
(यह भारत का दिन है, श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी के बाद बुमराह और शमी का स्पैल, पन्त का भी नाम खास तौर पर लेना होगा)