ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर आईं जोरदार प्रतिक्रियाएं 

ऋषभ पंत ने बल्ले और जसप्रीत बुमराह ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया
ऋषभ पंत ने बल्ले और जसप्रीत बुमराह ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया

बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन भी भारत का ही दबदबा रहा और आज कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 109 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से 303/9 का स्कोर बनाया और श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 28/1 का स्कोर बना लिया था। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने ही पहला और एक मात्र विकेट हासिल किया।

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में भी 5 विकेट चटकाए थे। वहीँ ऋषभ पंत ने कपिल देव का भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में ही यह कारनामा किया, जबकि कपिल देव ने 30 गेंदे खेली थी।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आईं कुछ खास प्रतिक्रियाओं पर

(बूम बूम बुमराह, महान व्यक्ति को रोकने वाला कोई नहीं)

(एक तेज गेंदबाज उस पिच पर 5 विकेट ले रहा जो स्पिनरों के लिए है)

(यह आदमी भारत में टेस्ट में सबसे तेज शतक भी बनाएगा)

(ऋषभ पंत क्रिकेट के नए किंग हैं)

(ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा बदल दी है)

(ऋषभ पंत के युग की शुरुआत हो चुकी है)

Quick Links