3 खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ शायद टेस्ट सीरीज के दौरान प्लेइंग XI में मौका ना मिले 

भारतीय टीम में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है Enter caption Enter caption
भारतीय टीम में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है Enter caption Enter caption

#2 केएस भरत

केएस भरत
केएस भरत

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले करीब 2 साल से भी ज्यादा समय से रिजर्व विकेटकीपर के रूप में आन्ध्रप्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका मिल रहा है। केएस भरत को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में ही शामिल किया जा रहा है, लेकिन अब तक इन्हें डेब्यू करने का अवसर नहीं मिल सका है। भरत ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान लगातार आकर्षित किया है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है लेकिन टीम में ऋषभ पंत के फिट रहते इनके लिए दोनों मैचों में खेल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है। वैसे भरत ने 79 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें करीब 37 की औसत से 4289 रन बनाए हैं।

#1 कुलदीप यादव

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव एक स्टार स्पिन गेंदबाज बनकर सामने आए थे। लेकिन पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव को मौका नहीं मिल पा रहा है। आखिर में कुलदीप यादव ने फिर से वनडे और टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी कर ली है। कुलदीप यादव ने 2017 में अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया था, लेकिन अब तक केवल 7 टेस्ट ही खेल पाए हैं। वो टेस्ट फॉर्मेट में निरंतर नहीं रह पाए हैं और वैसे भी उनकी वापसी बिना घरेलू क्रिकेट खेले ही हुई है। टीम में पहले से ही कई प्रमुख स्पिनर शामिल हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद कम ही है कि कुलदीप यादव को मौका मिलेगा।

Quick Links