IND vs SL: तीसरे टी20 का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

भारतीय टीम इस बार गलती नहीं करना चाहेगी (फोटो- BCCI)
भारतीय टीम इस बार गलती नहीं करना चाहेगी (फोटो- BCCI)

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज (IND vs SL) अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है। दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच में जीत दर्ज की है। पिछले मैच में श्रीलंका ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 16 रनों से हराया था। टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए 190 रन बनाए। हालांकि अंत में टीम इंडिया पराजित हो गई। श्रीलंका ने इस बार धाकड़ बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

Ad

भारतीय टीम को बैटिंग में सुधार करना होगा। ऊपरी क्रम से रन आने जरूरी हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में नो बॉल से बचना होगा। पिछले मैच में अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल डाली थी। शुभमन गिल का फ्लॉप प्रदर्शन चिंता का विषय है। दो मैचों में खराब खेल के बाद भी उनको मौका मिलने के आसार हैं। राहुल त्रिपाठी भी एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगी।

संभावित एकादश

India

ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, शिवम मावी।

Sri Lanka

पैथुम निसांका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिता, डी मधुशंका

पिच और मौसम की जानकारी

राजकोट में एक बैटिंग पिच दोनों टीमों का इंतजार कर रही है। टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय सही रहेगा। ओस की भूमिका अहम रहने वाली है। ऐसे में पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने की तरफ देखना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications