भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) में 3-0 से हारकर श्रीलंकाई टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की टीम काफी औसत प्रदर्शन करते हुए नजर आई। हालांकि टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) हार के बाद भी कुछ चीजों को लेकर संतुष्ट दिखे और इस सीरीज की सकरात्मक चीजों का जिक्र किया।
उन्होंने टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमार और बिनुरा फर्नान्डों की प्रशंसा की, जिन्होंने इस सीरीज में गेंद के प्रभावित किया। इसके अलावा श्रीलंकाई कप्तान खुद की बल्लेबाजी फॉर्म से भी काफी खुश दिखे, जिन्होंने आखिरी दो टी20 मैचों में अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी टीम को मैच को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने की जरूरत है।
आखिरी मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शनाका ने कहा,
पेस अटैक पिछले साल भर में शानदार रहा है। लेकिन यह केवल गति के बारे में नहीं है, नियंत्रण भी महत्वपूर्ण है।
खुद के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा,
मैं सिर्फ अपने फॉर्म से खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसा ही जारी रखूंगा।
शनाका ने बल्ले के साथ आखिरी दो टी20 मैचों में 47* और 74* के दो बेहतरीन पारियां खेली और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
अंतरराष्ट्रीय मैचों में आप परिस्थितियों को लेकर शिकायत नहीं कर सकते - दासुन शनाका
श्रीलंका को इस सीरीज से पहले अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को खोना पड़ा और इसी वजह से टीम काफी कमजोर भी नजर आई। हालांकि शनाका ने कहा कि हमें परिस्थितियों को अपनाना चाहिए था। उन्होंने कहा,
हमारे सीनियर खिलाड़ियों के बिना यह मुश्किल है। लेकिन, हमें परिस्थितियों के अनुकूल होना चाहिए। आज भी, हमने पहले छह ओवर अच्छी तरह से नहीं खेले।
आपको बता दें कि तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 5 विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम में सत्रहवें ओवर में 4 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।