'भारत के खिलाफ सीरीज से विश्‍व कप की होगी अच्‍छी तैयारी', श्रीलंकाई कप्‍तान का बयान

New Zealand v Sri Lanka - ICC Men
दसुन शनाका ने कहा कि पहले वनडे में काफी रन बनने की उम्‍मीद है

श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) के कप्‍तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने सोमवार को कहा कि भारत (India Cricket team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज इस साल होने वाले विश्‍व कप (2023 Odi World Cup) की तैयारी के लिहाज से महत्‍वपूर्ण है। भारत में इस साल अक्‍टूबर-नवंबर के समय वनडे वर्ल्‍ड कप का आयोजन होगा।

शनाका ने गुवाहाटी में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'सभी श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों के लिए यह सीरीज महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि विश्‍व कप इस साल भारत में होगा। इसलिए हमारा पूरा ध्‍यान इस सीरीज पर लगा है। तैयारी के लिए यह सीरीज शानदार है क्‍योंकि स्थितियां समान होंगी। लड़के इस सीरीज के लिए तैयार हैं। उन्‍हें इस सीरीज का महत्‍व पता है।'

बता दें कि श्रीलंका को इससे पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-2 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। शनाका ने कहा कि भारत को उसके घर में मात देना बेहद कठिन है। उन्‍होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर पिछले कुछ समय में कोई टीम भारत को उसके घर में हरा नहीं पाई है। भले ही हमने मुंबई में उन्‍हें कड़ी प्रतिस्‍पर्धा दी, लेकिन उन्‍होंने दमदार वापसी की। हमें प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट खेलने की जरुरत है।'

दसुन शनाका ने बताया कि वो इस सीरीज से पहले फॉर्म में नहीं थे और भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हुए। श्रीलंकाई कप्‍तान ने कहा, 'यहां आने से पहले, मैं अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहता था। मैंने कड़ी मेहनत की और अपना फॉर्म हासिल करके खुश हूं। भारत में अच्‍छा खेलना महत्‍वपूर्ण है।'

शनाका ने कहा कि पहला वनडे हाई स्‍कोरर रहने वाला है। उन्‍होंने कहा, 'हमने पिच देखी और लगता है कि यह हाई स्‍कोरिंग मैच रहने वाला है।' भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्‍टेडियम में मुकाबले का लाइव प्रसारण दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम वनडे सीरीज में अपनी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Quick Links