INDvSL, पहला टेस्ट: आखिरी दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट आखिरकार ड्रॉ हुआ। पांचवें दिन मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन खराब रोशनी के कारण भारत के हाथ से जीत का मौका छिन गया। दूसरी पारी में विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 352/8 के स्कोर पर पारी घोषित की थी और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य रखा था। पांचवें दिन का खेल जब समाप्त घोषित किया गया तब श्रीलंका का स्कोर 75/7 था और भारत को जीत के लिए सिर्फ तीन विकेटों की जरूरत थी। हालांकि मैच का परिणाम नहीं निकला और तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 0-0 से बराबर है। आइये नज़र डालते हैं टेस्ट के आखिरी दिन बने कुछ प्रमुख आंकड़ों पर: # विराट कोहली ने अपना 18वां टेस्ट और 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। विराट कोहली भारत की तरफ से 50 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे और विश्व के सातवें बल्लेबाज बने। भारत की तरफ से कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) के नाम है। # विराट कोहली एक टेस्ट में 0 और शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। # 2017 में विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारतीय कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (19, 2006) के नाम है। # विराट कोहली 2017 में अब 9 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। # कप्तान के तौर पर कोहली ने 11वां टेस्ट शतक लगाया और इस मामले में सुनील गावस्कर (11) के रिकॉर्ड की बराबरी की। # चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट के पाँचों दिन बल्लेबाजी की और भारत की तरफ से एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री के बाद ऐसा करने वाले तीसरे और कुल मिलाकर विश्व के नौवें बल्लेबाज बने। # केएल राहुल इस साल बिना शतक के 9 टेस्ट अर्धशतक लगा चुके हैं। रिकॉर्ड एलन बॉर्डर (11, 1989) के नाम है। # दोनों पारी मिलाकर श्रीलंका के कुल 17 विकेट गिरे और ये सभी विकेट भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने लिए। भारत में खेले गये 262 टेस्ट मैचों में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी स्पिनर ने पूरे मैच में एक भी विकेट न लिया हो। # 7 साल बाद पहली बार भारतीय ओपनरों (राहुल-धवन, 166) ने दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी निभाई। इससे पहले 2010 में वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर (137 vs दक्षिण अफ्रीका, सेंचूरियन) और 2008 में सहवाग-गंभीर ने ही इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 117 रनों की साझेदारी निभाई थी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now