Create

ऋषभ पन्त की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए (क्रेडिट - बीसीसीआई)
वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए (क्रेडिट - बीसीसीआई)

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 357 रनों का बेहतरीन स्कोर हासिल किया। इसमें ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) का अहम योगदान रहा।

ऋषभ पन्त ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई की। वह 97 गेंद में 96 रन बनाकर आउट हुए। इसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। जडेजा के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। उनकी बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

The ambassador of one-handed sixes - Rishabh Pant.

(एक हाथ से छक्के जड़ने का एम्बेसेडर ऋषभ पन्त है)

Sachin Tendulkar suffered from nervous 90s And Rishabh pant suffering from over confidence 90s

(सचिन तेंदुलकर को नर्वस 90 से परेशानी हुई थी और ऋषभ पन्त को अति आत्मविश्वास 90 से परेशानी हो रही है)

Rishabh Pant, "you're the next big thing", What a knock man 🥵🥵🥵#INDvsSL https://t.co/uqTW8yd1Cu
Heartbreak moment 💔 for rishabh pant but what a inning he played 96 runs in 97 balls with a 9 boundaries and 4 sixes take bow🙌 #RishabhPant #INDvSL #Cricket #IndianCricketTeam https://t.co/znW1sFOhOY

(ऋषभ पन्त के लिए दिल टूटने वाला पल लेकिन उन्होंने 97 गेंद में 96 रनों की क्या पारी खेली है)

What a brilliant knock of 96 off 97 rishabh pant, You deserve the century , Unlucky not to get to his century.💔 Well played, @RishabhPant17 👏 #INDvSL https://t.co/7G2nyQBoMf

(आप शतक के हकदार थे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया)

We all are just living in Rishabh Pant world🙌🏼#INDvSL twitter.com/CoverDrivenFor…

(हम सभी ऋषभ पन्त की दुनिया में जी रहे हैं)

it's not all about Centuries,We appreciate your afford that you put today. Great Knock Rishabh Pant 👏🏏. #RishabhPant

(यह शतक के बारे में नहीं है, आपने जो प्रयास किये, उनकी हम सराहना करते हैं)

If you ask me who's the most important player across all formats for India, I'd say Rishabh Pant.

(अगर आप मुझे पूछेंगे कि भारत में हर प्रारूप के लिए सबसे अहम खिलाड़ी कौन है तो मेरा जबाव ऋषभ पंत होगा)

Rishabh Pant 💔Take a bow 🙌🏻 #INDvsSL
Rishabh Pant is literally a 90s kid.

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment