सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में धुआंधार शतक लगाया और इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसे बयां करने के लिए उनके पास शब्द ही नहीं हैं कि वो इस बारे में क्या कहें।
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट टी20 मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत की तरफ से टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया।
सूर्यकुमार यादव को लेकर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया
उनकी इस पारी को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जिस तरह से सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी की उसके लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। मैं एक चीज जरूर कह सकता हूं कि उन्हें अब टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने ऐसा कोई भी शॉट नहीं खेला जहां पर रिस्क लिया हो। उनके पास तरह-तरह के शॉट हैं जो उनका मेन हथियार हैं। कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जब वो लैप शॉट खेलते हैं तो आपको लगता है कि क्या वो इसे खेल पाएंगे या नहीं। लेकिन सूर्यकुमार यादव के पास नैचुरल क्षमता है कि वो इस तरह के शॉट्स लगातार खेलते हैं। हमें ये भी याद रखना चाहिए कि उन्होंने पूरी पारी पावरप्ले के बाद खेली। आप कल्पना कर सकते हैं कि पावरप्ले के बाद किस स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने बल्लेबाजी की। वो टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे कीमती क्रिकेटर हैं।