पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की खराब गेंदबाजी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप इंजरी के बाद तुरंत इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने आ गए और इसी वजह से वो बिल्कुल भी लय में नहीं थे।
अर्शदीप सिंह की इस वक्त काफी आलोचना हो रही है। इसकी वजह ये है कि इंजरी से वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने काफी खराब गेंदबाजी की। अर्शदीप ने नो बॉल के मामले में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने कुल मिलाकर पांच नो बॉल किए जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है। उन्होंने किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा नो बॉल डालने का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से ये सबसे ज्यादा नो बॉल का रिकॉर्ड है।
अर्शदीप सिंह लय में नहीं थे - गौतम गंभीर
मैच के बाद गौतम गंभीर ने अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को लेकर बयान दिया। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
सोचिए सात गेंद, ये ऐसा है जैसे आपने 21 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी की हो। हर कोई खराब गेंद डालता है या खराब शॉट खेलता है लेकिन ये सब लय की बात होती है। अगर आप इंजरी से वापस आ रहे हैं तो फिर इंटरनेशनल मैच में नहीं खेलना चाहिए। आपको पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर अपनी लय हासिल करनी चाहिए क्योंकि नो बॉल टी20 में किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं। कोई भी खिलाड़ी अगर चोटिल है और लंबे समय के बाद वापसी कर रहा है तो उसे सबसे पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर 15-20 ओवर डालना चाहिए और उसके बाद इंटरनेशनल मैच में आना चाहिए। अर्शदीप सिंह के साथ ये साफ देखा जा सकता था कि वो अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे थे।