श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया गया है। विराट कोहली और ऋषभ पन्त को आराम दिया गया है। ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट से ठीक होने के बाद वापस आ गए हैं।
भारतीय टीम के एक और ऑल राउंडर अक्षर पटेल शायद पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। उनको इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। बाकी सदस्य वही हैं जो फ़िलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। कोहली और पन्त को पहले ही बायो बबल से रिलीज कर दिया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनको आराम दिया जाएगा। बबल की थकान के लिए उनको आराम देना जरूरी समझा गया।
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के अलावा दो टेस्ट मैच भी खेलेगी। रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाया गया है। इस तरह रोहित शर्मा अब तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद दो मुकाबले और होने हैं जो धर्मशाला में खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के बाद दो टेस्ट मुकाबले भी होने हैं। पहला मुकाबला मोहाली और दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। 24 फरवरी से 27 फरवरी के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।