रोहित शर्मा के लिए विराट कोहली की जगह भरना आसान नहीं होगा, इरफान पठान का बयान

Nitesh
England v India - First LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - First LV= Insurance Test Match: Day Two

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार पूर्ण कप्तान के तौर पर उतरेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जो जगह खाली छोड़कर गए हैं उसे भरना रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा।

रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी। विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

रोहित शर्मा के सामने काफी बड़ी चुनौती होगी - इरफान पठान

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान से पूछा गया कि टेस्ट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के सामने क्या चुनौतियां रहेंगी। उन्होंने कहा "भारत एक बहुत ही बेहतरीन टीम है। जिस तरह से विराट कोहली ने कप्तानी की थी वो अपने पीछे एक बहुत बड़ी विरासत छोड़कर गए हैं। रोहित शर्मा के लिए उस जगह को भरना आसान नहीं होगा। सफेद गेंद की क्रिकेट में रोहित शर्मा एक बहुत ही जबरदस्त कप्तान हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी का इम्तिहान अभी बाकी है।"

इरफान पठान ने आगे कहा "अगर हम चुनौतियों की बात करें तो फिटनेस के बारे में जरूर चर्चा होगी। हालांकि चार बड़े नाम जिन्होंने पिछले कई सालों से टीम की इतनी सेवा की है, वो अब टीम में नहीं हैं। ऐसे प्लेयर जिन्होंने 60-70 टेस्ट मैच खेले हों और अचानक वो टीम से बाहर हो जाएं तो फिर आपको उनके बिना टीम बनानी होगी। इन दो-तीन पोजीशन को भरने के लिए रोहित शर्मा के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।"

Quick Links