भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को सिर में गेंद लगने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs SL) के दौरान इशान किशन को सिर में गेंद लग गई। इसी वजह से उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। उनके अलावा श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल को भी हॉस्पिटल जाना पड़ा। उनके अंगूठे में चोट लगी थी।
भारतीय टीम श्रीलंका द्वारा निर्धारित लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की एक गेंद इशान किशन के हेलमेट में जाकर लगी। वो तुरंत वहीं पर गिर पड़े। फिजियो मैदान में भागकर आए और इशान किशन का चेकअप किया। कुछ देर बाद इशान किशन ने दोबारा बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी लेकिन वो 15 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसी वजह से इशान किशन को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।
इशान किशन और दिनेश चांडीमल को हॉस्पिटल ले जाया गया
डॉक्टर सुब्रमण्यम ने इशान किशन और दिनेश चांडीमल के इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं इंडियन टीम के साथ जुड़ा हुआ हूं और मुझे जानकारी मिली कि एक भारतीय प्लेयर को सिर में चोट लगी है और उन्हें हॉस्पिटल लाया गया है। उनका सीटी स्कैन किया गया और डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा श्रीलंका के एक प्लेयर को भी हॉस्पिटल लाया गया है। उन्हें दूसरे टी20 के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। हम इस वक्त मॉनिटर कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत ने श्रीलंका को धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में आसानी से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की इस जीत में श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा की पारियों का बड़ा योगदान रहा।